कंगना रनोट के आजादी भीख में मिलने वाले बयान पर बोले राजस्थान नेता प्रतिपक्ष कटारिया, लाखों लोगों के बलिदान के बाद मिली है आजादी

By: Ankur Sun, 14 Nov 2021 09:43:38

कंगना रनोट के आजादी भीख में मिलने वाले बयान पर बोले राजस्थान नेता प्रतिपक्ष कटारिया, लाखों लोगों के बलिदान के बाद मिली है आजादी

बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने आजादी भीख में मिलने वाला बयान दिया था जिसको लेकर देश में काफी आक्रोश हैं और इसको लेकर कंगना रनोट पर देश के कई हिस्सों में मामला भी दर्ज किया गया हैं। कंगना के खिलाफ राजस्थान के 8 शहरों में पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई है। इस बयान पर अब राजस्थान BJP के नेता गुलाबचंद कटारिया ने असहमति जताते हुए कहा कि देश को आजादी लाखों लोगों के बलिदान के बाद मिली है। ऐसे में किसी भी सूरत में उसे भीख की आजादी नहीं कहा जा सकता। कोई ये सोचे कि आजादी 2014 के बाद मिली तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

दरअसल कंगना बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा ने BJP से सवाल किया था। इस पर जवाब देते हुए कटारिया ने कंगना के बयान को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के लिए लाखों लोगों ने अपने-अपने तरीके से कोशिश की, लेकिन सबका मकसद आजादी पाना ही था।

कटारिया ने कहा कि देश निर्माण में 2014 के बाद हमारा काम मजबूती की ओर बढ़ा, इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन आजादी भीख में नहीं मिली। आजादी बहुत संघर्ष और बलिदानों के बाद मिली है। इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा ने कंगना के बयान को मूर्खतापूर्ण बताते हुए कहा था कि यह शहीदों का अपमान है। BJP इस पर अपना रुख साफ करे, नहीं तो कंगना पर देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएं।

ये भी पढ़े :

# कल मिलने वाला था कृष्णा नागर को खेल रत्न, हुआ मां का निधन, दिल्ली से लौटे जयपुर

# World Diabetes Day 2021 : डायबिटीज के मरीज खाने में शामिल करें ये 10 चीजें, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

# ट्रिपल लेयर सुरक्षा के बीच होगी कटरीना-विक्की की शादी, 125 VIP के लिए 40 लग्जरी गाड़ी, 5 स्टार होटल ताज और ओबेरॉय भी बुक

# Petrol Diesel Price 14 November 2021: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें सस्ता हुआ या महंगा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com